संगीत

संगीत

संगीत वह सुव्यवस्थित ध्वनि है जो रस की सृष्टि करती है। प्रतिभास्थली में गायन, वादन एवं नृत्य का समावेश कर छात्राओं को इन कलाओं में निपुण बनाना ही संगीत सिखाने का हमारा उद्देश्य है ताकि उनके मन और मस्तिष्क पूर्णतः शांत, स्थिर और स्वस्थ हो सकें। एवं छात्राएँ भारतीय सुर ताल को पुनर्जीवित कर समस्त विश्व में इसका अलखनाद कर सकें।