अध्यात्म सरोवर के राजहंस, राष्ट्रहित-चिंतक, महातपस्वी, महाकवि, प्रतिभास्थली प्रणेता
आचार्य भगवन् 108 श्री विद्यासागरजी महाराज

प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ इंदौर 13-07-2025 को विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी (Science and Maths Exhibition) का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। छात्राओं ने पर्यावरण, सौर ऊर्जा, रोबोटिक्स, गणितीय सूत्रों की दैनिक जीवन में उपयोगिता, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, एआई एवं मशीन लर्निंग जैसे समसामयिक विषयों पर नवोन्मेषी और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या ने छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा-" इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तार्किक सोच विकसित करती हैं ।


जबलपुर, 30-06-2025
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, इंदौर की छात्राएँ आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में गुरु चरण वंदना हेतु उपस्थित हुईं। इस अवसर पर छात्राओं ने भक्ति भाव से ओतप्रोत हो आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को स्मरण करते हुए उनके दीक्षा दिवस महोत्सव को मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात छात्राओं ने भजन, नृत्य और लघु नाटिका के माध्यम से गुरु महिमा गुणगान, गुरु भक्ति, संयम और आत्मशुद्धि जैसे विषयों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। उनकी भावनात्मक प्रस्तुति ने वहाँ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।


अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस दिनांक 20-07-2025
अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर इंदौर में वैशनव हायर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतिस्पर्धा में प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, इंदौर की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें अंडर-15 एवं अंडर-19 में 7 छात्राओं ने ट्रॉफी, पदक और राशि पुरस्कार स्वरुप प्राप्त की।


सुविचार

दायित्व भार
कंधो पर आते शक्ति
सो न सकती।

-आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज

प्रतिभास्थली में गुरूवाणी

हिंदी का महत्व

वार्षिक समारोह

मंगलाचरण

योग

संपर्क करें