वार्षिकोत्सव

वार्षिकोत्सव

महोत्सव, मानव जगत में कुछ नया करने की सीख देते हैं। इसी प्रकार वार्षिक महोत्सव छात्राओं की कलाओं का ज्ञान, तकनीकी विज्ञान, सांस्कृतिक विकास, विभिन्न संस्कृतियों का इतिहास, जीवन की सच्चाई, रंगों का मिश्रण, वक्तव्य कला, संभाषण, भावों की प्रस्तुति, अद्भुत आसनों का अभ्यास, इतिहास में बंद हो रही बातों का अनछुआ राज, सौंदर्य सजावट में निखार, भौतिक मूल्यों का सार, साथ कार्य करने का एहसास, आदर्श मूल्यांकन, गतिविधियों में निपुणता, कर्तव्यशीलता इत्यादि तरीकों से छात्राओं में उमंग उत्साह, स्फूर्ति के साथ उत्सव-महोत्सव का प्रतिवर्ष आयोजन प्रतिभास्थली में किया जाता है।

जिस प्रकार परिवार व समाज के लोग आपस में मिलकर त्योहारों को मनाते है उसी प्रकार प्रतिभास्थली छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करती है जिससे वे अपनी प्रतिभाओं को प्रकट कर नयी ऊर्जा का संचार करती हैं।

वार्षिकोत्सव 2019

वार्षिक महोत्सव 2019 में छात्राओं द्वारा हिंदी भाषा की अतुलनीय क्षमताओं एवं अवसरों को प्रस्तुत करते हुए देश की जागृति हेतु क्रमशः हिन्दी भाषा का मूल्य, उसकी दुर्दशा का कारण एवं पुनः हिन्दी के उत्थान के महत्व को समझाकर उसके द्वारा स्वर्णिम भारत को वापस लाने के संबध में प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयी।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भारत को भारत बोलने, हस्ताक्षर एवं अपनी दुकानों के नाम हिन्दी में लिखने एवं हिन्दी पर गर्व करने की सीख लोगों को दी।