हस्त कौशल
भारत के पास सदियों से हुनर का खजाना रहा है। हस्त कौशल एक अनुपम कला है। प्रतिभास्थली इस महत्वाकांक्षी कौशल को छात्राओं में विकसित करके उनके आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है, एवं उनमें विद्यमान अनंत संभावनाओं को बदलते समय की आवश्यकतानुसार समुचित कौशल प्रशिक्षण द्वारा परिष्कृत करने का कार्य कर रही है ताकि भावी भारत कौशल युक्त मानव संसाधन केंद्र के रूप में उभर सके।