अनिवार्य दस्तावेज की सूची

नीचे लिखे दस्तावेज (प्रमाणपत्र) दाखिले के समय जमा करना अनिवार्य है।

  1. अंक सूची (Marksheet- Report Card)
  2. स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (T.C.)
    • स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (T.C.) पर Counter sign अवश्य करवाकर लाएँ। अन्यथा स्वीकार नहीं की जायेगी।
    • यदि शाला M.P. Board ‘DEO’ के अंतर्गत हो तो Counter sign करवाना अनिवार्य है।
    • यदि शाला ‘CBSE’ मान्यता प्राप्त हो तो ‘RO’ की Counter sign करवाना अनिवार्य रहेगा।
  3. छायाचित्र (छात्रा, माता, पिता, संरक्षक) 2-2 फोटो
  4. राशनकार्ड
  5. समग्र आइ डी की प्रतिलिपि (पूरे परिवार की)
  6. जन्म प्रमाणपत्र
  7. आधार कार्ड
  8. जाति प्रमाण पत्र (अल्पसंख्यक के आधार पर)
  9. आय प्रमाण पत्र
  10. बैंक खाता क्रमांक (मेनेजर द्वारा प्रमाणित)
  11. रक्त परीक्षण
  12. नेत्र परीक्षण
  13. स्वास्थ्य-प्रमाणपत्र
 

नोट:

  • पूर्व वर्ष की अंक सूची फोटो कॉपी सहित जमा करें।
  • वर्तमान कक्षा की अर्द्धवार्षिक अंकसूची जमा करें।
  • छात्रा का प्रवेश इस विद्यालय में निश्चित होने पर छात्रा को पूर्व विद्यालय के समग्र पोर्टल से unmap करायें।