सरस्वती भवन

सरस्वती भवन

पुस्तकों के भण्डार को ग्रंथालय कहते हैं जहाँ पर विभिन्न प्रकार की किताबें और किताबों में छुपा हुआ अथाह ज्ञान जो दुनिया के विभिन्न रहस्यों को उद्‍घाटित करता है। किसी ने खूब कहा है कि “मैं नरक में भी रहूँगा, वहाँ भी पुस्तकों का स्वागत करूँगा, क्योंकि जहाँ किताबें होती हैं वहाँ अपने आप स्वर्ग हो जाता है।”

ऐसा कहा गया है, कि –“वह व्यक्ति कभी अकेला नहीं होता, जिसके हाँथ में पुस्तक होती है”। अर्थात् पुस्तकें हमारी वे साथी होती हैं, जो कठिनाईयों में भी हमारा साथ नहीं छोडती।