आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत की गौरव गाथा बताते हुए स्वदेशी का आह्वान करते हुए बहुत ही सुंदर नृत्यमयी प्रस्तुतियाँ दी गईं। छोटी–छोटी छात्राओं ने त्रिभाषा (संस्कृत, हिंदी एवं अंग्रेजी) में वक्तव्य प्रस्तुत कर देश भक्ति का परिचय दिया। छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से वीरों को श्रद्धांजलि दी।
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, इन्दौर जो कि कन्या आवासीय विद्यालय है अपनी सफलता के सफ़र में अब दिनांक 15-02-2021 को सी.बी.एस.ई. द्वारा मान्यता प्राप्त कर चुका है। अब छात्राएँ पूर्ण रूपेण सी.बी.एस.ई. के पाठ्यक्रम एवं उद्देश्यों के अनुसार शिक्षण प्राप्त कर भविष्य को उज्जवल बना सकेंगी।