खुशियों से भरा दीपावली त्योहार
दीपावली अवकाश से पूर्व दिनांक 21अक्टूबर 2022 को छात्राओं को दीपावली पर्व के महत्व से अवगत कराया गया। छात्राओं ने भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लाडू समर्पित कर दीप जलाए, मिठाईयाँ बनाईं, सुंदर रंगोली द्वारा प्रांगणको सजाकर उत्साह पूर्वक दीपावली पर्व मनाया।
पूर्णमति माताजी की चरण सन्निधी
छात्राओं ने 13 अक्टूबर 2022 को आर्यिका माँ 105 पूर्णमति माताजी की भव्य आगवानी पर मोहक प्रस्तुतियों के साथ उत्साह प्रदर्शित किया। माता जी की अपूर्व चर्या, प्रेरणास्पद उपदेशों एवं संध्या कालीन बेला में प्रश्नों के समाधान से छात्राओं के हृदय कमल को अनुरंजित किया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित वीर गाथा परियोजना के अंतर्गत प्रतिभास्थली की छात्राओं ने शूर वीरों पर कविता, निबंध एवं कहानी की स्वराचना करके राष्ट्र के प्रति सम्मान और अपना समर्पण प्रस्तुत किया।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 23-11-22
प्रतिभास्थली में आज हिंदी उत्कर्ष मंडल, दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 4थीं से 10वीं की कुल 146 छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
चित्रोत्सव फोकस 2022
महामने चैरिटेबल ट्रस्ट, मैसूर द्वारा चित्रोत्सव फोकस 2022 पूरे भारत में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत लेखन प्रतियोगिता, शुभकामना कार्ड greeting card, मेहंदी, कार्टून, कोलाज, निबंध लेखन और रंग भरो जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दर्ज की।
प्रतिभास्थली में आये चाचा नेहरु
प्रतिभास्थली प्रांगण में चाचा नेहरु की उपस्थिति में छात्राओं ने मनाया बाल दिवस। प्रार्थना सभा में चाचा नेहरु बनकर उपस्थित अतिथि ने छात्राओं के उत्साह को वर्धित किया। इसी के साथ-साथ सभी शिक्षिकाओं ने छात्राओं के लिए बाल दिवस के उपलक्ष्य में गीत गाए संध्या के समय नृत्य गान के साथ बाल -दिवस को रोचक बनाया।
प्रतिभास्थली में मतदान 18 सितम्बर
आ गई है सरकार में पीछे आ गई है सरकार प्रतिभास्थली में इस बार ...
लोकतंत्र का स्वरूप विभूषित करती हुए प्रतिभास्थली में छात्र संघ के चुनाव आयोजित किए गए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित सदस्यों को मतदान देकर सभी छात्राएं मतदान की प्रक्रिया से अवगत हुई साथ ही इंदौर के पार्षद की उपस्थिति में मंत्रिमंडल का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह सानंद संपन्न हुआ। चयनित छात्राओं ने अपने कर्तव्यों की जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन का निर्माण करने का संकल्प लिया।
हिंदी दिवस 14 सितम्बर
एक दिन हिंदी भाषा के नाम...
प्रतिभास्थली में राष्ट्रीय गौरव एवं भारत की पहचान हिंदी भाषा के महत्व को गौरवान्वित करते हुए हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। छात्राओं ने हिंदी के इतिहास एवं स्वर्णिम भविष्य को उजागर करते हुए मुहावरेदार प्रस्तुतियां दी।
शिक्षक दिवस 5 सितम्बर
एक शिक्षक का समर्पण मेहनत एवं जुनून क्या होता है। इसका अनुभव लिया प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ इंदौर, कक्षा दसवीं की छात्राओं ने जिन्होंने शिक्षक दिवस पर छोटी कक्षाओं की छात्राओं को अध्ययन कराकर शिक्षिका की भूमिका अदा की एवं शिक्षण अध्यापन में काम आने वाली समस्याओं से अवगत होकर अपनी शिक्षिकाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आह्लादित हुई।
पर्यूषण पर्व
प्रतिभास्थली में धर्मामृत का पान करते हुए छात्राओं ने पर्यूषण पर्व आनंद और उल्लास के साथ मनाया। एक ओर जहाँ सूत्र वाचन के साथ छात्राओं ने आगम से संबंध ज्ञान में वृद्धि की तो वहीं दूसरी ओर कवि सम्मेलन हाईको नाटक, सती नाटक एवं नृत्य आदि के द्वारा अपनी प्रतिभाओं का सुंदर परिचय दिया। साथ ही आओ घूमे प्रश्नों की दुनिया में धार्मिक अंताक्षरी एवं तंबोला के साथ धार्मिक रूचि का विवेचन किया। छात्राओं ने एकासन, उपवास एवं नियमावली का पालन करते हुए आत्म संयम को भी विकसित किया।
आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत की गौरव गाथा बताते हुए स्वदेशी का आह्वान करते हुए बहुत ही सुंदर नृत्यमयी प्रस्तुतियाँ दी गईं। छोटी–छोटी छात्राओं ने त्रिभाषा (संस्कृत, हिंदी एवं अंग्रेजी) में वक्तव्य प्रस्तुत कर देश भक्ति का परिचय दिया। छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से वीरों को श्रद्धांजलि दी।
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, इन्दौर जो कि कन्या आवासीय विद्यालय है अपनी सफलता के सफ़र में अब दिनांक 15-02-2021 को सी.बी.एस.ई. द्वारा मान्यता प्राप्त कर चुका है। अब छात्राएँ पूर्ण रूपेण सी.बी.एस.ई. के पाठ्यक्रम एवं उद्देश्यों के अनुसार शिक्षण प्राप्त कर भविष्य को उज्जवल बना सकेंगी।