राजस्थान यात्रा 2023

 

राजस्थान की अविस्मणीय यात्रा 2023

कक्षा 9वीं की 40 छात्राओं की राजस्थान की यादगार यात्रा 31 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 8 नवम्बर तक पूर्ण हुईl राजाओं की भूमि राजस्थान की यात्रा के दौरान छात्राओं ने चाँदखेड़ी, कोटा, केशवराव पाटन, रावत भाटा, उदयपुर, माउंट आबू और जयपुर का भ्रमण कियाl इस दौरान छात्राओं को मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप के वंशज युवराज लक्ष्यराज सिंह जी से वार्ता का सौभाग्य प्राप्त हुआl

संस्कारों से परिपूरित राजस्थान प्रांत में चंबल फोर्ट, राणा सागर बाँध, परमाणु विद्युत् ऊर्जा केंद्र, उदयपुर सिटी पैलेस, मानसून पैलेस, जंतर मंतर वेधशाला, अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम, फ़तेह सागर झील, नक्की झील, सोनी जी की नसिया, नारेली जैन मंदिर, डंपिंग यार्ड, गुरु शिखर, आमेर का किला और दिलवारा मंदिर का भरपूर आनंद लियाl आचार्य भगवन की कृपा से प्रत्येक स्थान पर छात्राओं का भव्य अतिथि सत्कार हुआl