शुल्क संरचना

प्रथम किश्त के साथ ही वार्षिक गतिविधि शुल्क ₹ 3500 जमा करना अनिवार्य है।
छात्रावास शुल्क छात्रा के छात्रावास में आने पर ही लिया जाएगा।

केवल नवीन छात्रा के लिए

शुल्क शीर्षक राशि (₹)
कक्षा 4 से 5 कक्षा 6 से 7
प्रवेश शुल्क 3000 3000
जमा राशि (वापसी योग्य) 1000 1000
छात्रावास सुरक्षा जमा राशि (वापसी योग्य) 1000 1000
वार्षिक गतिविधि शुल्क 3500 3500
प्रथम किश्त 17500 20000
कुल शुल्क 26000 28500
 

पूर्व से ही अध्ययनरत छात्राओं के लिए

शुल्क शीर्षक राशि (₹)
कक्षा 5 कक्षा 6 से 8 कक्षा 9 से 10
वार्षिक गतिविधि शुल्क 3500 3500 3500
प्रथम किश्त 17500 20000 22500
कुल शुल्क 21000 23500 26000
 

कुल शुल्क विवरण

कक्षा 4-5

किश्त अंतिम तारीख राशि (₹)
शाला शुल्क छात्रावास शुल्क योग
प्रथम प्रवेश के समय 4500 13000 17500
द्धितीय 30 जून 22 4500 13000 17500
तृतीय 30 सितंबर 22 4500 13000 17500
चतुर्थ 30 दिसंबर 22 4500 13000 17500
  कुल योग 18000 52000 70000
 
कक्षा 6-8
किश्त अंतिम तारीख राशि (₹)
शाला शुल्क छात्रावास शुल्क योग
प्रथम प्रवेश के समय 5500 14500 20000
द्धितीय 30 जून 22 5500 14500 20000
तृतीय 30 सितंबर 22 5500 14500 20000
चतुर्थ 30 दिसंबर 22 5500 14500 20000
  कुल योग 22000 58000 80000
 
कक्षा 9-10
किश्त अंतिम तारीख राशि (₹)
शाला शुल्क छात्रावास शुल्क योग
प्रथम प्रवेश के समय 6000 16500 22500
द्धितीय 30 जून 22 6000 16500 22500
तृतीय 30 सितंबर 22 6000 16500 22500
चतुर्थ 30 दिसंबर 22 6000 16500 22500
  कुल योग 24000 66000 90000
 

छात्रा के निजी खर्च हेतु (वापसी योग्य)

शुल्क शीर्षक राशि (₹)
जेब खर्च 2000
स्वास्थ्य सुविधा 1500
शैक्षणिक यात्रा व भ्रमण खर्च 1000
प्रतियोगिता शुल्क 500
कुल शुल्क 5000
 
विशेष निर्देश:
  • वार्षिक शुल्क अन्तिम तिथि से पूर्व जमा करना अनिवार्य है।
  • शाला शुल्क केवल बैंक द्वारा लिया जायेगा । नगद राशि जमा नहीं की जाएगी।
  • बैंक में राशि जमा करने के बाद बैंक की रसीद (राशि ट्रान्सफर करने पर UTR नं./रिफरेंश नं.तथा केश जमा करने पर बैंक कोड नं.) एवं छात्रा का प्रवेश क्रमांक शाला कार्यालय में जमा करें या इस नंबर 9754626800 पर व्हाट्सएप करें।
  • शाला शुल्क राशि बैंक में जमा करने हेतु विवरण
    खाताधारक का नाम- प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ
    बैंक का नाम- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
    खाता क्रमांक- 60361698074
    IFSC क्र.- MAHB0001765
  • जेब खर्च की राशि बैक में जमा करने हेतु -
    बैंक - इंदौर प्रिमियर को- ओपरेटिव बैंक,
    खाता नाम - प्रतिभास्थली बालिका जेब खर्च समूह
    खाता क्र.- 156003369185
    IFSC क्र.- CBIN0MPDCAO
  • बैंक में राशि जमा करने के बाद बैंक की रसीद (राशि ट्रान्सफर करने पर UTR नं./रिफरेंश नं. तथा केश जमा करने पर बैंक कोड नं.) एवं छात्रा का प्रवेश क्रमांक शाला कार्यालय में जमा करें या इस नंबर 9754626800 पर व्हाट्सएप करें।
  • शुल्क जमा होने के पश्चात ऑनलाइन कक्षा के लिए आई डी दिया जायेगा एवं वीडियो द्वारा माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से शिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा|
  • निर्धारित दिनांक के पश्चात शुल्क जमा करने पर ₹ 50 प्रतिदिन दंड स्वरूप जमा करना होगा।
  • शुल्क जमा नहीं किये जाने पर छात्रा का प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
  • अभिभावक गण बैंक में राशि जमा करते समय जमा रसीद पर छात्रा का नाम, कक्षा एवं एडमीशन नं. जरुर लिखे ।
  • शाला कार्यालय सम्पर्क नम्बर: 9754626800
  • कार्यालय समय: सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक।
  • नवीन प्रवेश लेने वाली छात्राओं के नाम पूर्व विद्यालय के समग्र पोर्टल से 1 अप्रैल 2021तक unmap करना अनिवार्य है।
  • सत्र 2021-2022 की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन फॉर्म आप MP Online से भर सकते हैं। Verification के लिए आवेदन फॉर्म की पावती दस्तावेजों के साथ शाला में जमा करें।